आरोग्य भारती द्वारा प्रशिक्षण सत्र का किया गया आयोजन, हार्ट अटैक की दी गई जानकारी

आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में खान पान का सही तरीके से उपयोग न कर पाना, अपने शरीर का ख्याल न रख पाना, नतीजन हमारा शरीर गंभीर बीमारियों से घिर जाता है

आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में खान पान का सही तरीके से उपयोग न कर पाना, अपने शरीर का ख्याल न रख पाना, नतीजन हमारा शरीर गंभीर बीमारियों से घिर जाता है जिनमे एक मुख्य बीमारी जो ज्यादातर लोगों में देखी जा रही है वो है हार्ट अटैक।

ये एक ऐसी बीमारी है जिसमे दिल धड़कना बंद कर देता है और यही मृत्यु का कारण बनती है। लेकिन इस बीमारी में मरीज को तत्काल सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने से मरीज को बचाया भी जा सकता है। इसी को लेकर गुरुवार को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में आरोग्य भारती द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को सीपीआर की जानकारी देते हुए विशेषज्ञों ने बताया कि सीपीआर को सीधे शब्दों में कहें तो कई बार व्यक्ति की अचानक सांस रुक जाती है या फिर कार्डिएक अरेस्ट की स्थिति में सांस नहीं आती है तो इस अवस्था में सीपीआर दिया जाता है।

जिसकी वजह से लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक तरह से सीपीआर में बेहोश व्यक्ति को सांसें दी जाती हैं, जिससे फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलती है। साथ ही इससे शरीर में पहले से मौजूद ऑक्सीजन वाला खून संचारित होता रहता है। यह व्यक्ति के चिकित्सा देखभाल सुविधा तक पहुंचने के बाद एक सफल पुनर्जीवन के अवसर को बढ़ाता है।

Related Articles

Back to top button