यूपी में कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, प्रशासनिक फेरबदल से संशय में अधिकारी

योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। अफसरों के तबादले होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप का माहौल है

यूपी में कई बड़े IAS अफसरों का तबादला हुआ है। योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। अफसरों के तबादले होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप का माहौल है क्योंकि पिछले कई दिनों से यूपी में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं। जिसके चलते अधिकारी संशय में हैं कि उनका तबादला कब और कहां कर दिया जाए।

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और प्रशासन व्यवस्था दोनों को लेकर लगातार सुधार करने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है। मार्च 2017 से ही प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनते ही पुलिस महकमें से लेकर शीर्ष प्रशासन और ब्यूरोक्रेसी में एक क्रमबद्ध तरीके से तबादलों का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में आईएएस अफसरों के बंपर तबादले किए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में इन दिनों तबादलों की झड़ी लगी पड़ी है। इन ताबदलों से प्रदेश में बड़ी हलचल है। IAS अफसरों के तबादले के चलते प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।इसी क्रम में योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

  • इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला
  • ऋतु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा CEO पद से हटाया गया
  • एनजी रवि कुमार ग्रेटर नोएडा के नए सीईओ बने
  • एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त हैं
  • रवींद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया
  • रंजन कुमार सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग बने.

Related Articles

Back to top button