Triple Murder: कानपुर में डॉक्टर ने पत्नी, 2 बच्चों को मार डाला, डायरी में लिखा- अब लाशें नहीं गिननी, ये कोरोना सबको मार डालेगा..

कानपुर. कानपुर इंद्रानगर क्षेत्र एक अपार्टमेंट में महिला व दो बच्चों समेत तिहरे हत्याकांड की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्याकांड की सूचना पर पुलिस आयुक्त, डीसीपी पश्चिम, फॉरेंसिक, डॉग स्क्वॉयड समेत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद से पति मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

कानपुर. कानपुर इंद्रानगर क्षेत्र एक अपार्टमेंट में महिला व दो बच्चों समेत तिहरे हत्याकांड की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्याकांड की सूचना पर पुलिस आयुक्त, डीसीपी पश्चिम, फॉरेंसिक, डॉग स्क्वॉयड समेत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद से पति मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में बने डिवनिटी अपार्टमेंट में फ्लैट नम्बर 501 में रहने वाले सुशील कुमार पेशे से डॉक्टर है। वह रामा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है। परिवार में पत्नी चंद्रप्रभा (50), बेटा शिखर (18) व हाईस्कूल में पढ़ने वाली बेटी खुशी (16) थे। आज शाम डॉक्टर की पत्नी के साथ दोनों बच्चों के फ्लैट में शव होने का मैसेज खुद डॉक्टर ने अपने भाई सुनील कुमार को भेजा। मैसेज पढ़कर सुनील मौके पर पहुंचे और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो कमरे में भाभी शव देखा। साथ ही बगल वाले रूम में भतीजे-भतीजी के शवों को देख होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को घटना के सूचना दी। तीहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त असीम अरुण, अपर पुलिस आयुक्त, डीसीपी वेस्ट और कल्याणपुर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस को जांच में अभी तक घटनास्थल से एक डायरी में लिखा नोट मिला है जिसमें डॉ सुशील कुमार द्वारा परिवार की हत्या व अन्य बातें लिखी हैं। जिसमे कोविड के नए वेरियंट ओमीक्रोन का भी जिक्र है। डॉ सुशील कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे हैं। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया डॉक्टर पति द्वारा ही तीहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी गई है। पुलिस डॉक्टर के भाई सुनील से पूछताछ की और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड की टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Related Articles

Back to top button