
हाल ही में विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर निकहत ज़रीन ने इतिहास रच दिया था। भारत की निकहत जरीन ने 19 मई को तुर्की के इस्तांबुल में फ्लाईवेट फाइनल में थाईलैंड की जितपोंग जुतामास पर जीत के साथ महिला विश्व चैम्पियनशिप में 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
इस प्रकार जरीन मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेख केसी के बाद विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली केवल पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बन गईं थी। 25 साल की जरीन पूर्व जूनियर यूथ वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। और फाइनल में अपने थाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ, ज़रीन ने शानदार लड़ाई लड़ी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

वहीं विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद निकहत ज़रीन ने कहा था कि उनका सपना था कि वह एक दिन ट्वीटर पर ट्रेड करे जो आज पूरा हो गया। वही अब ट्वीटर ने निकहत ज़रीन को एक मोमेंटो भेट किया है। और ट्वीटर द्वारा भेट किये गये मोंमेंटो मे उनको ट्रेड करते हुए दिखाया गया है।