
एलन मस्क नें जब से ट्विटर की कमान संभाली है. तभी से कई परिवर्तन वो करते नजर आ रहे है. एलोन मस्क ने खुद ट्वीट करके ये कहा है की ब्लू टिक वालों को भुगतान करना होगा. फिलहाल मस्क के ट्वीट में 8 डॉलर प्रतिमाह का पहला प्रस्ताव आया है. उन्होंने कहा की ट्विटर सिर्फ विज्ञापन के बूते नही चल सकता. इसलिए ब्लू टिक चार्ज लगेंगे.
एलन मस्क द्वारा ट्विटर की कमान संभालने के बाद कई परिवर्तन हो रहे हैं। ट्विटर के शीर्ष पर बैठे भारतीय मूल के पराग अग्रवाल पर कर्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सीईओ पद से हटा दिया. अब एलन मस्क एक ऐसा फैसला किया है जिससे ट्विटर के कई यूजर को भारी नुकसान होने की उम्मीद है.
दरअसल ट्विटर पर ब्लू टिक वालों के लिए बुरी खबर है. एलन मस्क के नेतृत्व में ट्विटर एक योजना बना रहा है. इस योजना के अंतर्गत ब्लू टिक धारकों से 8 डॉलर चार्ज लिया जाएगा. इसके लिए लगभग रुपरेखा तय कर ली गई है. ब्लू टिक वालों पर 8 डॉलर प्रति माह चार्ज लगेगा. पॉलिसी की घोषणा के बाद 90 दिन में सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ट्विटर पर सब्सक्रिप्शन नहीं लेने पर ब्लू टिक हट जाएगा.
गौरतलब है ट्विटर की कमान संभालने के बाद से लगातार एलन मस्क नए नए परिवर्तन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब उन्होंने ब्लू टिक वालों को निशाना बनाया. जो भी व्यक्ति ब्लू टिक पाना चाहता है या फिर उपयोग करता है अब उसके प्रति महीने 8 डॉलर का भुगतान करना होगा. वही इस फैसले को लेकर कोई निर्धारित तिथि नही घोषित की कई है लेकिन जल्द ही इसको लेकर एलन मस्क योजना का ऐलान कर सकते है.