देश में आज दो और ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए है। एक चंडीगढ़ से और दूसरा आंध्र प्रदेश में जिसके बाद भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजो की संख्या 35 पहुंच गई। चंडीगढ़ में अपने रिश्तेदारों से मिलने इटली से आए एक 20 वर्षीय व्यक्ति में ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है। युवक वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है।
बताया जा रहा है कि युवक 22 नवंबर को इटली से चंडीगढ़ आया था। और होम क्वारंटाइन पर था। जिसके बाद 1 दिसंबर को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इसके बाद युवक का ओमिक्रॉन वैरिएंटन के लिए टेस्ट किया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दे कि युवक फाइजर वैक्सीन की दोनों खुराकें पहले ही ले चुका है।
वही दूसरा मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। जहां आयरलैंड से लौटे एक व्यक्ति में ओमिक्रोन वेरिएंट मिला है। पॉजिटिव व्यक्ति विदेशी है जो आयरलैंड से मुंबई पहुंचा था जहां उसका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद वह विशाखापत्तनम पहुंचा तो आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया इसके बाद युवक का ओमिक्रॉन वैरिएंटन के लिए टेस्ट किया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।