UAE New Visa Rules: क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए लोग विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, और इसके लिए वीज़ा और पासपोर्ट की जरूरत होती है। लेकिन इस बार दुबई जाने वाले भारतीय पर्यटकों को वीज़ा मिलने में समस्या आ रही है। दुबई, जो भारतीयों का पसंदीदा यात्रा स्थल है, अब वीज़ा आवेदन में दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसकी वजह से न केवल पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या हैं…
यूरोप जैसी शर्तें हुई दुबई की
वीज़ा रद्द होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह हैं वहां के नियम में हुआ बदलाव… जी हाँ दुबई वीज़ा के नियम में बड़ा बदलाव हुआ हैं। दुबई अब यूरोप जैसी शर्तें वीजा में लगा रहा है। ज्यादातर भारतीयों के वीज़ा इसी वजह से निरस्त हो रहे हैं।
2023 में 60 लाख से अधिक पर्यटक दुबई घूमने गए
इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुबई जाने वाले बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों को वीजा देने से मना कर दिया गया है. हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि, एक वक्त पर दुबई के लिए लगभग 99 प्रतिशत वीजा आवेदन स्वीकार कर लिए जाते थे. भारत से 2023 में 60 लाख से अधिक पर्यटक दुबई घूमने गए थे. वहीं, अब अच्छी तरह से तैयार की फाइल को भी यूएई के अधिकारी रिजेक्ट कर रहे हैं।
वीजा रिजेक्शन रेट में हुई बढ़ोत्तरी
दुबई के लिए पर्यटक वीजा आवेदनों के लिए यूएई ने हाल में ही कई कड़े नियम बनाए हैं. इस वजह से वीजा रिजेक्शन रेट में बढ़ोत्तरी हुई है. नए नियम के अनुसार, यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करनी पड़ती है. इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी ये दस्तावेज देखते थे.
दिखाना होगा होटल रिजर्वेशन
इतना ही नहीं पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण भी देना होगा. इसके अलावा अगर आप दुबई में किसी परिवार के सदस्य के घर में रहने की योजना बना रहे हैं तो उस परिवार के लोगों को अपना निवास वीजा, अपनी अमीरात आईडी को भी दिखाना पड़ेगा. इसके अलावा पर्यटकों से इस बात की भी उम्मीद की जाती है कि उनके पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे हो. इसके लिए पर्यटकों को बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होता है.
जानें कितने पैसों की हैं जरूरत
इसमें सबसे बड़ी बात तो ये हैं कि, अगर आप दो महीने के लिए दुबई जा रहे हैं तो आपके क्रेडिट या डेबिट खातों में कम से कम AED 5,000 (लगभग 1.14 लाख रुपये) होने चाहिए. वहीं, अगर आप को 3 महीने का वीजा चाहिए तो आप के पास AED 3,000 होने चाहिए. ऑनलाइन और अधिकृत ट्रैवल फर्म दोनों ही तरीकों से टूरिस्ट वीजा आवेदनों को प्रॉसेस किया जा सकता है।
दुबई का टूर काफी महंगा
ऐसे में अब भारतीयों के लिए दुबई का टूर काफी महंगा पड़ने वाला हैं। साथ ही आपका दुबई जाने का प्लान हैं तो दुबई के नियमों को अच्छे से समझ लें उसके बाद ही दुबई जाएं….