Desk : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने ग्राहक सेवाओं के निरंतर बढ़ोत्तरी के क्रम में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी उद्देश्य के साथ हवाईअड्डे पर प्रीबुक आधारित कैब एकत्रीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस बीच कैब कंपनी उबर ने लखनऊ हवाईअड्डे पर अपनी सेवाएँ शुरू कर दी है. कैब एजेंसी उबर ने हवाईअड्डे के आगमन हॉल में एक समर्पित काउन्टर स्थापित किया है.
अब यात्री हेल्प लाइन नंबरों पर या हवाईअड्डे पर पहुंचने पर अपनी सवारी आरक्षित कर सकते हैं. इस सेवा से एकाकी महिला, व्यवसायिक ग्राहकों, पहली बार यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा. उबर काउन्टर पर स्थित कर्मचारी यात्रियों द्वारा बुकिंग संबंधित समस्याओं का समाधान भी करेंगे.