UK Weather Report: बारिश के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग ने 14 जनवरी तक किया अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने 11 जनवरी से 14 जनवरी तक अलर्ट जारी किया है।

देहरादून. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने 11 जनवरी से 14 जनवरी तक अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी साझा की ,11 से 14 तारीख के बीच प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि जोशीमठ उत्तरकाशी टिहरी कर्णप्रयाग और मसूरी में दरारों की खबरें आने के बाद बारिश और बर्फबारी होने पर डर का माहौल इस वक्त प्रदेश में बना हुआ है।

विशेषज्ञों की टीम का मानना है कि जमीन पर अधिक दबाव के कारण इस प्रकार की दरारें पूरे प्रदेश भर में देखने को मिल रही है , भारी बारिश और बर्फबारी कहीं न कहीं प्रदेश के हालात और भी बिगाड़ सकती है जिसके चलते दरार प्रभावित क्षेत्र के लोग भय में जीने को मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button