
रिपोर्ट – दीपक जोशी
कुमाऊँ के बागेश्वर जिले कि कत्यूर घाटी में आगामी शनिवार, और रविवार को उत्तराखण्ड कांति दल के होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में यूकेडी के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिह ऐरी पहुंचेंगे। कुमाऊँ में होने वाले सम्मेलन में UKD के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिह ऐरी के साथ उतराखंड के 13 जिलो के यूकेडी के नेताओं का भी जमावड़ा लगना तय है।
यूकेडी के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डी के जोशी का कहना है, कि बागेश्वर जिले कि कत्यूर घाटी में आगामी शनिवार और रविवार को दो दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यूकेडी के अध्यक्ष काशी सिह ऐरी का बागेश्वर के कत्यूरी घाटी में आना तय है।
इस मंथन शिविर में उतराखंड के जवल्नत मुद्दो पर चर्चा होनी है, साथ ही उतराखंड के पुराने जल जंगल और जमीन कि समस्याओं के समाधान हेतु यूकेडी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर उतराखंड के राजनीति का चरित्र को बदलने का रोड मेप तैयार करेगी।