UKPSC Paper Leak : CM धामी का बड़ा बयान, बोले- नकल विहीन परीक्षाओं के लिए शीघ्र ही बनेगा सख्त कानून

सीएम धामी ने आगे कहा कि एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लोक सेवा आयोग ने भी त्वरित निर्णय लेते हुए परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया और दोबारा परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है. जो भी दोषी होगा उनके विरुद्ध अविलंब कार्यवाही होगी.

पेपर लीक होने के चलते उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 8 जनवरी को कराई गई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया. मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आठ जनवरी को लेखपाल परीक्षा हुई थी. जब पता चला कि इस तरह से पेपर आउट किया गया है तो एसटीएफ ने जांच की.

सीएम धामी ने आगे कहा कि एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लोक सेवा आयोग ने भी त्वरित निर्णय लेते हुए परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया और दोबारा परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है. जो भी दोषी होगा उनके विरुद्ध अविलंब कार्यवाही होगी. सीएम धामी ने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित की जाएगी. परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शीघ्र ही हम सख्त कानून लेकर आ रहे हैं.

बता दें कि बीते 8 जनवरी को कराई गई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा को बीते शुक्रवार निरस्त कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को 8 जनवरी, 2023 को आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा- 2022 के प्रश्न-पत्र के कुछ प्रश्न लीक होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद UKPSC ने ये फैसला लिया.

Related Articles

Back to top button