जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन, सेलेक्शन होने पर भावुक हुए पिता

जम्मू ने रविवार को ढोल की धुन पर नाचकर और मिठाइयां बांटकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्थानीय खिलाड़ी उमरान मलिक को शामिल किए जाने का जश्न मनाया। रिश्तेदार, पड़ोसी और चाहने वाले उमरान मलिक के आवास पर पहुंचे, जो आईपीएल में व्यस्त हैं और उनके परिवार को मिठाई और फलों की बाल्टी देकर बधाई दी ।

जम्मू ने रविवार को ढोल की धुन पर नाचकर और मिठाइयां बांटकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20  सीरीज के लिए  भारतीय टीम में स्थानीय खिलाड़ी उमरान मलिक को शामिल किए जाने का जश्न मनाया।  रिश्तेदार, पड़ोसी और चाहने वाले उमरान मलिक के आवास पर पहुंचे, जो आईपीएल में व्यस्त हैं और उनके परिवार को मिठाई और फलों की बाल्टी देकर बधाई दी ।

वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी ट्वीट कर उमरान मलिक को बधाई दी। मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन के लिए उमरान मलिक को हार्दिक बधाई। यह जम्मू कश्मीर के लिए गर्व का क्षण है। अच्छा किया और शुभकामनाएं

बता दे कि उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। और उन्होंने इस सीजन में कई बार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की है। जिसके बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहें थे।

Related Articles

Back to top button