फ्लाईओवर से बैक हुए बेलगाम ट्रक ने ऑटो को रौंदा; 2 की मौत, 8 घायल, रेस्क्यू आपरेशन चला बाहर निकाले गए घायल।

गाजियाबाद : नगर कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक एक्सीडेंट में दो लोगो की मौत हो गयी है जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। ये दुर्घटना जीटी रोड पर नया बस अड्डा फ्लाईओवर पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक तेज गति से फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था तभी अचानक उसका ड्राइवर ट्रक को तेजी से बैक करने लगा जिसकी चपेट में 2 ऑटो और एक बाइक आ गयी। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक में सीमेंट लड़ा हुआ था। ऑटो में बैठी सवारियां बुरी तरह से ऑटो में फंस गई। जिन्हें पुलिस की मौजूदगी में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गयी जबकि 8 लोग घायल हुए है जिन्हें एमएमजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायलों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी है।

फ्लाईओवर से अचानक बैक होने लगा ट्रक, कईयों को रौंदा।

नया बस अड्डा के पास महामाया स्टेडियम के सामने बने फ्लाईओवर पर ट्रैक आगे आगे चल रहा था उसके पीछे कई गाड़िया भी थी ठीक पीछे 2 ऑटो और बाइक सवार चल रहे थे। ट्रक के अचानक पीछे आने से सभी उसके चपेट में आ गए। जिसमे एक ऑटो को पूरी तरह से राउंड दिया और ऑटो नाले में जा गिरा जबकिं दूसरा ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी चपेट में आने के चलते 2 की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसमे से एक ऑटो चालक सुनील है जबकि दूसरा की शिनाख्त विशाल के रूप में हुई हैं।

रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सवारियों को निकाला गया बाहर।
दर्घटना के बाद मौके पर रेस्क्यू आपरेशन चलाकर घायलों को बाहर निकाला गया। ट्रक में सीमेंट लदे होने के चलते ट्रक को क्रेन से हटा पाना मुश्किल हो रहा था। बावजूद इसके ऑटो में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से ऑटो से खींच कर बाहर निकाला गया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

कौन कौन हुआ घायल, हालत गंभीर दिल्ली किये गए रेफर।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि घायलों में मोनू, योगेश गिरी, गिरीश, दीपचंद, इसरार, समीर जगमोहन सिंह, योगेंद्र शामिल हैं। जिनमे योगेश और गिरीश को छोड़कर सभी को दिल्ली रेफर किया गया हैं। ट्रक में सीमेंट लड़ा हुआ था और ज्यादा लोड होने के कारण ट्रक फ्लाईओवर पर नही चढ़ सका जिसके बाद वो अचानक बैक होने लगा ट्रक के पीछे मौजूद ऑटो चपेट में आ गए। ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button