ऊंचाहार एनटीपीसी की विद्युत उत्पादन करने वाली दो यूनिटें बंद, यूपी,दिल्ली के कई जिलों में सप्लाई प्रभावित

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से विद्युत उत्पादन से जुड़ी बडी खबर सामने आई है। रायबरेली में ऊंचाहार एनटीपीसी की विद्युत उत्पादन करने वाली दो यूनिटें बंद हो गई हैं।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से विद्युत उत्पादन से जुड़ी बडी खबर सामने आई है। रायबरेली में ऊंचाहार एनटीपीसी की विद्युत उत्पादन करने वाली दो यूनिटें बंद हो गई हैं। जिस वजह से विद्युत सप्लाई प्रभावित होने के साथ विभाग को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसका प्रभाव यूपी समेत आस-पास के प्रदेशों में भी देखा जा रहा है।

ऊंचाहार एनटीपीसी की विद्युत उत्पादन करने वाली दो यूनिटें बंद हो गई हैं। ऊंचाहार एनटीपीसी में 500 मेगावाट प्रति घंटा विद्युत उत्पादन करने वाली यूनिट नंबर 6 व 210 मेगावाट प्रति घंटा विद्युत उत्पादन की यूनिट नंबर 1 में बरसात की वजह से तकनीकी खराबी आ गई, जिस वजह से ये दोनों यूनिट बंद हो गई है।

विद्युत उत्पादन करने वाली इन दो यूनिटों के बंद होने की वजह से उत्तराखंड, दिल्ली के कुछ हिस्से व यूपी के कई जिलों में विद्युत सप्लाई प्रभावित हो गई है। इन दोनों यूनिटों को एक साथ बंद होने से विभाग को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। एनटीपीसी के अधीनस्थ अधिकारी ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल जारी कर दी है।

Related Articles

Back to top button