‘विधायक’ वाली बेकाबू फार्च्युनर ने बाइक सवार छात्र को कुचल कर मार डाला, सिंघू फैमिली के घर का बुझ गया चिराग

मेरठ में ‘विधायक’ लिखी फार्च्युनर ने बाइक सवार मेधावी छात्र को कुचल डाला. छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद फार्च्युनर में सवार गाड़ी लेकर फरार हो गये. विधायक वाली बेकाबू फार्च्युनर का शिकार बना अर्नब सिंधू अपने मां-पिता की इकलौती संतान था.

घटना करीब 4 बजे की है. विक्टोरिया पार्क के सामने पुलिस लाइन की ओर से एक फार्च्युनर गाड़ी तेजी से आगे बढ़ी. उस गाड़ी के आगे चल रहे अमरदीप एडवोकेट ने आखों देखी घटना बयान करते हुए बताया कि वह खुद उस गाड़ी की चपेट में आने से बचे. लेकिन फार्च्युनर गाड़ी जैसी ही आगे बढ़ी सामने से अपनी साइ़ड में आ रहे एक बाइक सवार को उसने तेजी से टक्कर मारी और बाइक पर सवार युवक एक झटके में दूर जाकर गिरा. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

लेकिन फार्च्युनर गाड़ी रूकी नही. गाड़ी के बोनट पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ था और फ्रंट और बैक ग्लास पर ‘विधायक’ लिखा था. गाड़ी का नंबर यूपी 16 एएच 5000 था. अचानक हुई घटना के बाद राहगीर जमीन पर गिरे युवक की ओर दौड़े और जीवन की उम्मीद में उसे पास के अस्पताल ले गये. डाक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक का नाम अर्नब सिंधू था और वह 12वीं का परीक्षार्थी था. मूलरूप से गढ़मुक्तेश्वर निवासी अर्नब के पिता रितेश सिन्धू बेटे के बेहतर भविष्य के लिए मेरठ के सोमदत्त बिहार में आकर बस गये थे. उनका सीड्स का कारोबार है. अर्नब उनकी इकलौती संतान था और वह बेहद मेधावी था. हाईस्कूल में उसने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे. परिवार उसे ग्रेजुएशन के लिए कनाडा भेजने की तैयारी कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक जिस गाड़ी ने अर्नब को कुचला उसके मालिक का नाम अनिल कुमार त्यागी है. इस गाड़ी को मेरठ जिले की ही एक विधानसभा के निवर्तमान विधायक इस्तैमाल करते है. चश्मदीद अमरदीप एडवोकेट के मुताबिक गाड़ी की रफ ड्राइविंग देखकर ऐसा लगता था जैसे ड्राइवर शराब के नशे में है. गाड़ी में करीब 4 लोग सवार थे जो हुल्लड़ कर रहे थे. अमरदीप ने घटना के बाद उन्हें आवाज लगाकर रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह रूके नही.

मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि गाड़ी अनिल कुमार त्यागी के नाम दर्ज है. पूरे मामले की जानकारी की जा रही है और गाड़ी की तलाश जारी है. शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Report- Shuaib Zia

Related Articles

Back to top button