UP Election : अमित शाह विपक्ष पर जमकर बरसे, बोले परिवारवादी सरकारों ने यूपी में कोई काम नहीं किया..

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानि 20 फरवरी को होना है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद सियासी दलों ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रायबरेली पहुंचे। यहां केंद्रीय गृहमंत्री ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने केन्द्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के कामों की तारीफ भी की।

केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने सम्बोधन की शुरुआत वीर शिवाजी महाराज को नमन करने से की, इसके बाद विपक्षी दलों पर जमकर सियासी हमले किए और कहा कि पहले-दूसरे चरण में सपा-बसपा साफ हो गए है। बीजेपी के 300 पार के संकल्प की नींव पड़ चुकी है।अब इसी नींव पर भव्य इमारत बनेगी, यूपी में परिवारवाद की सरकारों ने कोई काम नहीं किया है। पिछली सरकारों में बिजली नहीं आती थी, आज 22 से 24 घंटे बिजली आती है।

यूपी में पहले जातिवाद-परिवारवाद-तुष्टीकरण था, आज प्रदेश में माफिया-बाहुबली खत्म हो गए है। योगी सरकार ने माफियाराज को खत्म किया है और प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। बीते 5 साल में अपराधों में कमी आई है, उत्तर प्रदेश में आज सुरक्षा का माहौल है, बीजेपी सरकार ने गरीबों के लिए काम किए है हमारी सरकार ने आवास,शौचालय,बिजली देने का काम किया है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा आज प्रदेश के गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है, पिछली की सरकारों में राशन में खेल होता था। आज कोई गरीब भूखा नहीं सो रहा है। प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ रहा है, हर जिले में मेडिकल कॉलेज देने का काम हमारी सरकार ने किया है। हर घर में शुद्ध पेयजल देने का काम जारी है। प्रदेश में एयरपोर्ट्स की संख्या बढ़ाई जा रही है।

अपने सम्बोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला और प्रदेश की बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। गृहमंत्री ने जनसभा में आई भीड़ से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button