लखनऊ: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की. आज अमृतसर में जीत के जश्न में तिरंगा यात्री भी निकाली गई जिसमे खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शामिल हुए. अब केजरीवाल की नज़रे अन्य राज्यों की ओर है. हिमाचल प्रदेश में भी आने वाले समय में समय में चुनाव है जिसको लेकर आप की तैयारी जोरो पर है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव और आम आदमी पार्टी को लेकर एक टिप्पणी की है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि “आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में कोई आधार नहीं है. उत्तर प्रदेश में उनका खाता नहीं खुला, गोवा में वह कुछ कर नहीं पाए, PM मोदी के खिलाफ वह चुनाव लड़े और उनकी ज़मानत ज़ब्त हुई. वह बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन उनका कुछ आधार नहीं है”. ये बाते उन्होंने हमीरपुर में कही. मीडिया के एक हिमाचल प्रदेश से जुड़े सवाल पर ये बाते उन्होंने कहीं.
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है और इसी के साथ आप दिल्ली के अलावा दूसरे राज्य में सरकार बनाने में सफल हुई. हाँलाकि पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश और गोवा में भी पार्टी ने लड़ा था लेकिन यूपी में खाता नहीं खुला वही गोवा में भी आप ने कुछ खासा कमल नहीं किया.