केद्रींय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना, कहा- माफी मांगों!

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर ब्रिटेन में दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा है. भाजपा लगातार राहुल गांधी के बयान को निंदनीय बता रही है. इसको लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है.

नई दिल्ली- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर ब्रिटेन में दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा है. भाजपा लगातार राहुल गांधी के बयान को निंदनीय बता रही है. इसको लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारत एक ओर वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है. देश G20 की अध्यक्षता कर रहा है. ये सभी चीज़े भारत के बढ़ते कदमों को दिखाती हैं. लेकिन दूसरी ओर राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी आप बाहर जाकर देश को बदनाम करते हो…आपको सदन में आकर देश से माफी मांगी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से भ्रष्टाचार की कला सिखनी चाहिए. टेरर फंडिंग के मामलों की जांच कर रहे संगठन अब कांग्रेस के भ्रष्टाचार मॉडल पर केस स्टडी कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button