अनोखी शादी: शादी में दूल्हे को मिला बुलडोजर, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान !

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक अनोखी शादी सम्पन्न हुई हैं। जहां एक पिता ने अपनी बेटी को उपहार के स्वरुप में बुलडोजर दिया हैं। दहेज़ में मिले ....

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक अनोखी शादी सम्पन्न हुई हैं। जहां एक पिता ने अपनी बेटी को उपहार के स्वरुप में बुलडोजर दिया हैं। दहेज़ में मिले इस बुलडोजर का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। अब यह चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जिले में शादी में उपहार के रूप में बुलडोजर देने का यह पहला मामला हैं।

गौरतलब है कि योगी सरकार आने के बाद से बुलडोजर लगातार चर्चा में बना हुआ हैं ऐसे में दहेज़ में दिया जाने वला ये उपहार लोगों के बीच खास सुर्खियां बटोर रहा हैं। देशभर में सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें चलन में है। यह शादी विकासखंड सुमेरपुर ग्राम देवगांव के निवासी रिटायर्ट फौजी की बेटी नेहा की हैं।

बेटी नेहा की शादी 15 दिसंबर को सौखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ़ योगी से की जा रही हैं। शादी में पिता ने बेटी को कार न देकर एक बुलडोजर उपहार में दिया हैं।

16 दिसम्बर को जब बारात विदा हुई तो लोग देखते रह गए। शादी में बुलडोजर देने को लेकर उनके पिता परशुराम का कहना हैं, कि उनकी बेटी UPSC की तैयारी कर रही हैं। अगर नहीं मिलती हैं तब भी वो कमाती रहेगी। वही शादी में योगी को मिला बुलडोजर चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV