
रोड़ पर हो रहे एक्सीडेंट की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला। उन्नाव जिले में डंपर ने कार में टक्कर मारकर 6 लोगों की एक साथ जान ले ली। घटना में दो लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई जबकी 4 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दु:ख जताया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि अचलगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आजाद मार्ग चौराहे के पास रविवार शाम करीब सात बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी और कार घसीटते हुए खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौत हुई है। उनमें से पांच की पहचान छोटेलाल (32), शिवांग (30), विमलेश (60), रामप्यारी (45) और शिवानी (13) के रूप में हुई है, जबकि एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दु:ख जताया है। योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।