उन्नाव: पीड़िता के परिवार से मिली मायावती, कहा- बहुजन समाज पार्टी उनके साथ है, करेंगी हर संभव मदद…

आज दिनांक 13 फरवरी 2022 को उन्नाव के दलित पीड़ित परिवार के माता पिता,छोटा भाई, छोटी बहन और दोनो मामा ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश, एवं पूर्व सांसद मायावती से उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात की। मायावती ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली।

मायावती ने इस घटना पर बहुत दुख जताया और इस मामले को अति गंभीर बताया। उन्होने आश्वासन दिया कि इस दुख के क्षण में पूरी बहुजन समाज पार्टी उनके साथ है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। पीड़ित परिवार ने कहा कि मायावती से मिलकर उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है और वो मायावती को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है ताकि किसी और दलित बेटी या किसी भी समाज की बेटी के साथ भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो।

पिछले दो माह से लापता बच्ची का शव उन्नाव में दिवंगत पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के आश्रम के पास एक खाली प्लॉट में स्थित सेप्टिक टैंक में दबाया गया था। मामले में बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को भाजपा सरकार से उन्नाव में सपा नेता के खेत में मिले युवती के शव मामले के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा। दरअसल, उन्नाव में एक दलित महिला का शव समाजवादी पार्टी के नेता के खेत में दबाया हुआ मिला। जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, ”उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।

जानकारी के मुताबिक पिछले दो माह से लापता युवती का शव गुरुवार को उन्नाव जिले के कबा खेड़ा क्षेत्र में दिवंगत पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के आश्रम के पास खाली भूखंड पर स्थित एक सेप्टिक टैंक में दफनाया हुआ मिला। 8 दिसंबर, 2021 को 22 वर्षीय युवती के परिवार ने काशीराम चौकी क्षेत्र में युवती के घर से लापता हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने पूर्व सपा मंत्री के बेटे राजोल सिंह पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था।

पुलिस ने कहा, “आरोपी द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट के आधार पर, पुलिस ने आश्रम के पास खाली प्लाट पर सेप्टिक टैंक में खुदाई की और महिला का शव बरामद किया।” पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी राजोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक ट्वीट में लिखा “श्री अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद,जब बेटी की माँ आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे,नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे,जाँचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे।”

Related Articles

Back to top button