Unnao Road Accident: उन्नाव में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, 6 की मौत कई घायल

उन्नाव में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर कार से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा है। सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं कईयों के घायल होने की खबर है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

उन्नाव. उन्नाव में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर कार से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा है। सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं कईयों के घायल होने की खबर है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए राहत बचाव कार्य के निर्देश दिये हैं। ये हादसा अचलगंज थाने के कानपुर-लखनऊ हाईवे पर हुआ है।

बताया जा रहा है, तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे लोगों को रौंदा है, अनियंत्रित डंपर कार से टकराकर खंती में गिरा है। घंटों रेस्क्यू के बाद सभी को निकाला गया। वहीं डंपर-कार को निकालने का प्रयास जारी है। गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। एसपी, एसपी समेत कई थानों का फोर्स जिला अस्पताल में मौजूद है। हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को जमकर पीटा है। ड्राइवर को बचाने आये सिपाही को भी लोगों ने पीटा। मारपीट की पूरी घटना तस्वीरों में कैद हो गई है। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक

उन्नाव सड़क हादसे को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button