UP: अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने गन्ना व आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, अफसरों को दिये ये निर्देश

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के जिला मुख्यालय पर आज उत्तर प्रदेश शासन से चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास और आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने दौरा किया और आबकारी विभाग के मेरठ जोन के सभी अधिकारियों की एक बैठक ली ।

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के जिला मुख्यालय पर आज उत्तर प्रदेश शासन से चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास और आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने दौरा किया और आबकारी विभाग के मेरठ जोन के सभी अधिकारियों की एक बैठक ली ।

अपर मुख्य सचिव ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि पूर्व में किसानों के गन्ने की फसल को लेकर और उनके भुगतान को लेकर किसानों को लोग परेशान किया करते थे । लेकिन अब किसानों को किसानों के गन्ने के भुगतान की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है। साथ ही किसानों के गन्ना फसल का बीमा भी कराया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने आबकारी विभाग में चल रही खामियों के बारे में भी बताया कि इस जिले में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में ओवर रेटिंग नहीं हो रही है।

अगर कहीं शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होती है। पूर्व में ओवर रेटिंग करने वालों के ऊपर 25000 का दंड हुआ करता था लेकिन अब उसे बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया है ,इसके साथ ही अगर दूसरी बार ओवररेटिंग पकड़े जाने पर डेढ़ लाख रुपए और तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस कैंसिल किया जाता है। नोएडा से ही 75000 का दंड देने का प्रावधान शुरू हुआ था। पिछले साल हमने एक व्हाट्सएप नंबर 9454466 019 पर अगर किसी प्रकार की ओवर रेटिंग की सूचना मिलती है तो आप उस पर गुप्त तौर पर सूचना दे सकते हैं और एक वीडियो भी बना कर इस व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button