बिजलीकर्मियों ने वापस ली हड़ताल, उर्जा मंत्री के इस आश्वासन के बाद माने हड़ताल कर्मी!

बिजली कर्मियों की कार्य बहिष्कार हड़ताल खत्म होने के बाद उर्जा मंत्री ने कहा कि सभी कर्मचारी अब अपने काम पर तत्काल लौटें. उन्होंने कहा कि जिन भी इलाकों में आपुर्ति ठप है, वहां जल्द से जल्द सप्लाई बहाल की जाए.

बिजलीकर्मियों की कार्य बहिष्कार हड़ताल रविवार को खत्म हो गई. 16 मार्च से चल रही इस हड़ताल को विद्युत संघर्ष समिति ने खत्म करने की घोषणा की. रविवार 19 मार्च को रात 10 बजे 72 घंटे पूरे होने थे. इसके पहले ही बिजलीकर्मियों ने बिना शर्त पूरी तरह से हड़ताल वापस ले ली. इस तरह पिछले 3 दिनों से चली आ रही हड़ताल आज पूरी तरह से समाप्त हो गई.

विद्युत संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र दूबे ने उर्जा मंत्री एके शर्मा के आश्वासन पर सहमति जताई. उर्जा मंत्री ने विद्युत संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि हड़ताल के दौरान जिन कर्मचारियों और अधिकारियों पर एक्शन हुआ हैं वो वापस लिया जाएगा. इसके साथ ही बिजली कर्मचारियों के सवाल और उनकी मांग को लेकर उर्जा मंत्री ने आश्वस्त किया कि जो सार्थक कार्यवाही होगी वो की जायेगी.

बिजलीकर्मियों की कार्य बहिष्कार हड़ताल खत्म होने के बाद उर्जा मंत्री ने कहा कि सभी कर्मचारी अब अपने काम पर तत्काल लौटें. उन्होंने कहा कि जिन भी इलाकों में आपुर्ति ठप है, वहां जल्द से जल्द सप्लाई बहाल की जाए. ऊर्जा मंत्री ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से भी कहा है कि प्रदेश में जहां कहीं भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो, उसे शीघ्र संचालित किया जाए. उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी कार्यस्थल पर न हो, वह कार्यस्थल पर जाकर अपनी ड्यूटी करें.

Related Articles

Back to top button