यूपी : अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले-विपक्ष के नेताओं के फोन टेप किए जा रहे, भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां उन्होने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए फोन टेप करने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा, विपक्ष के नेताओं के फोन सुने जा रहे है। हमारे सभी फोन,मोबाइल को सुना जा रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा, हमसे संबंधित लोगों के फोन टेप हो रहे है। सरकार के इशारे पर फोन रिकॉर्ड किए जा रहे है। अखिलेश बोले, बीजेपी को अब हार सता रही है। इसीलिए बीजेपी अब कांग्रेस के रास्ते पर जा रही। अखिलेश ने कहा, केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है। एजेंसियों के माध्यम से लोगो को डराया जा रहा है। यूपी की वर्तमान सरकार अनुपयोगी है।

अखिलेश बोले, निषाद समाज के साथ धोखा हुआ। निषाद समाज के साथ वादाखिलाफी हुई। अखिलेश यादव ने कहा, कई मंत्री, विधायक सपा में आना चाहते है। CM ने अपनी दुकानों को तोड़वा कर मुआवजा लिया। अब वहां कॉम्प्लेक्स बनवाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है।

Related Articles

Back to top button