UP: जयंत चौधरी को अखिलेश भेजेंगे राज्यसभा, सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी होंगे जयंत…

आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को अखिलेश यादव राज्यसभा भेजेंगे। जयंत चौधरी सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। जयंत चौधरी को समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया है। बता दें, कपिल सिब्बल,जावेद अली के बाद जयंत चौधरी का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल किया गया है। जयंत चौधरी सपा और आरएलडी से साझा उम्मीदवार होंगे।

बता दें इससे पहले देश के जाने-माने वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। सिब्बल ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन किया। नामांकन में रामगोपाल यादव भी साथ में मौजूद रहे। कपिल सिब्बल ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में नामांकन किया।

आपको बता दें, राज्यसभा की 11 सीटो के लिए आज नामांकन होगा। जिसके लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी अभी तीन लोगों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है। अभी तक राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं। इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है।

इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा जल्दी सभी नामों की घोषणा कर दी जाएगी। कपिल सिब्बल वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। आज बेरोजगारी, महंगाई सबसे ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button