विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित, धरने पर बैठे शिवपाल

यूपी विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही भारी हंमागे के साथ शुरू हुई. प्रमुख विपक्षी दल सपा के सदस्यों ने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा किया. इस दौरान वेल में आकर सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा सदस्यों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन सपा के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 15 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की.

लखनऊ- यूपी विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही भारी हंमागे के साथ शुरू हुई. प्रमुख विपक्षी दल सपा के सदस्यों ने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा किया. इस दौरान वेल में आकर सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा सदस्यों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन सपा के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 15 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की.

विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित होने के बाद शिवपाल सिंह की अगुआई में सपा के सदस्य सदन में ही धरने पर बैठे हैं. सपा के सदस्य लगातार जातीय जनगणना की मांग पर डटे हुए हैं. सपा के सदस्य जिस प्रकार से सदन में प्रदर्शन कर रहे हैं इसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सदन को किस प्रकार संचालित करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

Related Articles

Back to top button