
लखनऊ- यूपी विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही भारी हंमागे के साथ शुरू हुई. प्रमुख विपक्षी दल सपा के सदस्यों ने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा किया. इस दौरान वेल में आकर सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा सदस्यों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन सपा के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 15 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 23, 2023
➡विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
➡विपक्ष के भारी हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित
➡15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई
➡सपा विधायकों ने किया जोरदार हंगामा
➡जातिगत जनगणना की मांग को लेकर हंगामा
➡वेल में आकर सपा विधायकों ने की नारेबाजी#Lucknow pic.twitter.com/5GdaIc5AUf
विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित होने के बाद शिवपाल सिंह की अगुआई में सपा के सदस्य सदन में ही धरने पर बैठे हैं. सपा के सदस्य लगातार जातीय जनगणना की मांग पर डटे हुए हैं. सपा के सदस्य जिस प्रकार से सदन में प्रदर्शन कर रहे हैं इसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सदन को किस प्रकार संचालित करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.