
जनपद बरेली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. गुरुवार को घाटमपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में तंत्र मंत्र से भूत भगाने को लेकर एक तांत्रिक ने महिला को बेल्ट से बेरहमी से पीट दिया. जिसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर तांत्रिक के खिलाफ तहरीर दी. महिला को गंभीर चोटें आई है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
घाटमपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी सुशीला पत्नी प्रकाश ने गुरुवार दोपहर पतारा चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के रहने वाले दशरथ के कन्नौज निवासी रिश्तेदार होली के त्योहार के बाद गांव आए थे. जिसके बाद उन्होंने गांव के बाहर खेत में तंत्र मंत्र का काम शुरू किया.
उन्होंने पुलिस को बताया कि कई लोगों को भूत-प्रेत में झाड़ फूंक करने से लाभ हुआ तो वह भी वहां पर अपने ऊपर आने वाले भूत को उतरवाने के लिए गई थी. महिला का आरोप है, कि तांत्रिक ने भूत उतारने के नाम पर उसे बेल्ट से बेरहमी से पीटा. वह चीखती चिल्लाती रही पर वहां पर मौजूद लोगों को लग रहा था कि बाबा महिला के सिर पर आए भूत को भगा रहे है.
अनुष्ठान के बाद महिला ने पतारा चौकी पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, नरसिंहपुर गांव में लगभग पंद्रह दिन से तंत्र मंत्र का खेल चल रहा है. होली बाद से ही गांव के किनारे खेत में तिरपाल लगाकर मेज और कुर्सी डालने के बाद से यहां पर बीते पंद्रह दिनों से तंत्र मंत्र का खेल चल रहा है. बहरहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.