UP Board Exam: 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, सीएम योगी ने सभी छात्रों को दी बधाई, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने ट्वीट करते हुए परीक्षा में शामिल हो रहे सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज गुरुवार से शुरू हो रही हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नकल विहीन परीक्षाओं को संपादित करने के लिए शासन ने कमर कस ली है। राजधानी लखनऊ से परीक्षा की निगरानी की जा रही है। इसके लिए दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जो प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वेब कास्टिंग के जरिए लाइव मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने ट्वीट करते हुए परीक्षा में शामिल हो रहे सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यूपी बोर्ड समेत अन्य शैक्षिक बोर्डों की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को मेरी स्नेहपूर्ण शुभकामनाएं! आप सभी लोग बिना किसी तनाव के पूरे मन से परीक्षा में शामिल होइए। आपके द्वारा किए गए परिश्रम से निश्चित ही मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।”

उल्लेखनीय है कि इस बार परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें नकल करने वालों पर एनएसए की कार्रवाई से लेकर केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ एफआईआर तक की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हाई स्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक यानी कुल 12 दिन चलेंगी। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक यानी 14 दिन तक चलेंगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV