UP Board Exams 2023 : नहीं बच सकेंगे नकल माफिया, STF की रहेगी पैनी नजर…

मंगलवार को प्रमुख सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक हुई. बैठक के दौरान एडीजी एसटीएफ द्वारा यह अवगत कराया गया कि पूर्व अनुभव एवं वर्तमान इनपुट के आधार पर ऐसे लोगो की गतिविधियो पर कड़ी नजर रखी जा रही है जो परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की धांधली को अंजाम दे सकते हैं.

मंगलवार को प्रमुख सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक हुई. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित इस बैठक में बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करने के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सभी जिलाधिकारियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता की जांच कराने के निर्देश जारी किए गए.

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा ने कहा कि बोर्ड द्वारा जो प्रबन्धन व्यवस्था की गयी उसकी पूरी निगरानी कराई जाए. वहीं एडीजी एसटीएफ द्वारा यह अवगत कराया गया कि पूर्व अनुभव एवं वर्तमान इनपुट के आधार पर ऐसे लोगो की गतिविधियो पर कड़ी नजर रखी जा रही है जो परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की धांधली को अंजाम दे सकते हैं.

बैठक में एडीजी एसटीएफ ने कहा कि किसी भी तरह की गडबडी करने वाले लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी. वहीं इस दौरान यह भी कहा गया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा एसटीएफ से समन्वय स्थापित करते हुये ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए जो नकल कराने की गतिविधियों से संलिप्त पाये जाते है या नकल माफियाओं से साठ-गाठ करके परीक्षा को प्रभावित कर सकते हैं. बैठक में ऐसे तत्वों के विरुद्ध के निरोधात्क कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए गए.

Related Articles

Back to top button