
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा, अच्छी स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम जो हम डेढ़ सौ आईटीआई को टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर के कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएम स्किल मिशन के अंतर्गत जो कार्यक्रम कौशल विकास के प्रदेश के अंदर प्रारंभ हुए हैं। ये सभी युवाओं के लिए समर्पित है और अपने युवाओं को ही तकनीकी दृश्य सक्षम बनाने के लिए आगे बढ़ाने की एक योजना का हिस्सा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम बुंदेलखंड में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को हम चित्रकूट तक लेकर जा रहे हैं और डिफेन्स कोरिडोर और एक औद्योगिक क्लस्टर भी हम उसके साथ विकसित करने जा रहे हैं। दूसरा झांसी लिंक एक्सप्रेस वे अभी तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में झांसी मुख्यालय छोटा हुआ था और हमारा डिफेन्स कोरिडोर का एक नोड वहां पर है तो इसको हम इसके लिए भी हम लोगों ने दोनों व्यवस्थाएं इस पे की है। उन्होने कहा कि औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने की कार्यवाही भी बुंदेलखंड में दो और पूर्वांचल में चार जगह हम इसके लिए व्यवस्था कर इसका प्रावधान हमने बजट में किया है।
योगी अदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बन रहा है, बलिया लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही तेजी से चल रही है और मेरा अनुमान है कि इस वित्तीय वर्ष में जो है जो अगला वित्तीय वर्ष आएगा इसमें वो कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा है। उन्होने कहा कि निवेश पहली बार प्रदेश के सभी पचहत्तर जनपदों में हुआ है, उत्तर प्रदेश के अंदर Infrastructure का कार्य हुआ है। उत्तरप्रदेश के अंदर बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति हुई है। आज हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है और उसी को वो सब करने के लिए और बजट एक संबल के रूप में आज प्रस्तुत किया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोगों ने प्रदेश के अंदर पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी एक करोड़ इकसठ लाख से अधिक युवाओं को हम लोगों ने एमएसएमई सेक्टर जो हमारा मर चुका था इसमें उन्हें नौकरी और रोजगार की सुविधा दी। प्रदेश के उद्यमियों को बैंकों के साथ जोड़कर के साठ लाख ऐसे लोगों को हम लोगों ने बैंकों के साथ जोड़ा जिसने यूपी को बढ़ाया।