UP By Election: उत्तर प्रदेश में आज 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा हैं। इसी बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां एक तरफ मतदान हो रहा हैं वहीं दूसरी तरफ दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया हैं। इस मामले पर राजनीति गर्मा गई हैं। दलित युवती की हत्या को उपचुनाव से जोड़कर भाजपा प्रत्याशी समाजवादी पार्टी पर हमला बोल रहे हैं।
गुंडागर्दी की सारी हदें पार
करहल से भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने एक्स पर वीडियों के साथ पोस्ट करते हुए कहा कि, “गुंडागर्दी की सारी हदें पार और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल के बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी की हत्या बस इसलिए कर दी क्योंकि वो भाजपा को मतदान करने जा रही थी“।
गुंडागर्दी की सारी हदें पार और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल के बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी हत्या बस इसलिए कर दी क्योंकि वो भाजपा को मतदान करने जा रही थी ।
— ANUJESH PRATAP YADAV(मोदी का परिवार) (@anujeshyadavbjp) November 20, 2024
कृपया संज्ञान लें ।@ECISVEEP @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/qEgKlYzXoH
कल शाम से ही घर से लापता
मिली जानकारी के अनुसार, करहल इलाके के कंझरा पुल के पास दलित युवती का शव मिला हैं। दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या किया गया हैं। हत्या के बाद युवती का शव बोरे में डालकर फेंका दिया गया। वही युवती कल शाम से ही अपने घर से लापता थी। जिसका शव आज मिला हैं। इसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस घटना से क्षेत्र में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी हड़कंप मचा हुआ है.