UP By-Election Result: मैनपुरी पर सबसे बड़ा अपडेट, डिंपल यादव सभी विधानसभा में आगे, शिवपाल के गढ़ में बनाई बड़ी बढ़त

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की लोकसभा सीट और रामपुर,खतौली की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। पोस्टल बैलेट की गिनती में रुझान भी आने शुरु हो गये हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की लोकसभा सीट और रामपुर,खतौली की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। पोस्टल बैलेट की गिनती में रुझान भी आने शुरु हो गये हैं। रुझानों में मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आगे हैं। रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं। वहीं खतौली में राजकुमारी सैनी आगे चल रही है।

UP By-Election Result Update:

मैनपुरी- मैनपुरी से अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया। मैनपुरी की सभी विधानसभा में डिंपल यादव आगे, पोस्टल बैलेट की गिनती में डिंपल यादव आगे,जसवंतनगर विधानसभा में डिंपल ने बनाई बढ़त, पोस्टल बैलेट को लेकर मैनपुरी से पहला रुझान,मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आगे,पोस्टल बैलेट की गिनती में डिंपल यादव आगे।

रामपुर- पोस्टल बैलेट को लेकर रामपुर में पहला रुझान, रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे,पोस्टल बैलेट की गिनती में आकाश सक्सेना आगे।

मुजफ्फरनगर- पोस्टल बैलेट को लेकर खतौली से पहला रुझान, बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी आगे,पोस्टल बैलेट की गिनती में राजकुमारी सैनी आगे। मदन भैया पीछे।

यूपी में 3 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है। मैनपुरी में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव और BJP प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य कि किस्मत का फैसला होगा। रामपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना में कड़ा मुकाबला है। वहीं खतौली में आरएलडी-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया और बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के बीच कांटे की टक्कर है।

बता दें, मैनपुरी सीट पर उपचुनाव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण हो रहा है। रामपुर सीट पर सपा नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी। वहीं खतौली में विक्रम सिंह सैनी को 2013 मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले में 2 साल की सजा के बाद आयोग्य घोषित किये जाने के कारण हो रहा है।

Related Articles

Back to top button