सपा-रालोद मिलकर बनाएंगे रणनीति, बाहुबली शब्द को लेकर बोले जयंत चौधरी

उत्तर प्रदेश में इस समय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। पार्टियां जोर-शोर से अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अखिलेश के खतौली उपचुनाव में प्रचार न करने पर कहा कि

उत्तर प्रदेश में इस समय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। पार्टियां जोर-शोर से अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अखिलेश के खतौली उपचुनाव में प्रचार न करने पर कहा कि मैं जातिवाद के फार्मूले पर विश्वास नहीं रखता, खतौली के 22 गांवों का दौरा कर चुका हूं, अगले सप्ताह 70 गांव में जाऊंगा।

उत्तर प्रदेश में 2 विधान सभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन 3 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होंगे व 8 दिसंबर को फाइनल रिजल्ट आएंगे। पूरे प्रदेश की नज़रें यहां पर टिकी है। सपा रालोद गठबंधन में खतौली विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मदन भैया मैदान में हैं। तो बीजेपी की तरफ से दंगाई साबित हुए विधायक विक्रमसिंह सैनी की पत्नी चुनाव मैदान में है। बाहुबली, बाहरी शब्द को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि यह सब पैंतरे होते हैं संकुचित विचार हैं, विपक्षियों को दबाने की कोशिश कर रही सरकार, हम उम्मीद करते हैं कि जनता संरक्षण देगी।

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पूरे देश की नजर यूपी के उपचुनाव पर लगी है, खतौली, रामपुर, मैनपुरी के चुनाव पर लोगों की नजर है, हम सबका प्रयास है कि भाईचारे की जीत हो। जयंत चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गन्ने का भाव अब तक घोषित नहीं किया गया। नगर निकाय चुनाव को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि लोक दल,सपा मिलकर रणनीति बनाएंगे, समन्वय समिति पूरी चर्चा करके फैसला लेगी।

Related Articles

Back to top button