बीजेपी नेता लालजी टंडन की पुण्यतिथि पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की आज पुण्यतिथि है, इस मौके पर कई नेताओं ने उन्हे श्रद्धांजिल दी। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लालजी टंडन को श्रद्धांजिल दी। इस दौरान सीएम के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे, साथ ही उन्होंने भी टंडन की प्रतिमा पर श्रद्धांजिल अर्पित की। इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने टंडन को श्रद्धांजिल दी। सीएम योगी ने श्रद्धांजिल देने के बाद मीडिया से बात की, उन्होंने कहा कि लालजी टंडन लखनऊ की पहचान थे, वह सहज और सरल स्वाभाव के थे। इसके साथ ही सीएम ने उनके जीवन के संघर्षों के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि टंडन जी ने पार्षद से राज्यपाल तक का सफर तय किया।

मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की आज पुण्यतिथि है, इस मौके पर कई नेताओं ने उन्हे श्रद्धांजलि दी।  सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लालजी टंडन को श्रद्धांजिल दी। इस दौरान सीएम के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे, साथ ही उन्होंने भी टंडन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने टंडन को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने श्रद्धांजलि देने के बाद  मीडिया से बात की, उन्होंने कहा कि लालजी टंडन लखनऊ की पहचान थे, वह सहज और सरल स्वाभाव के थे। इसके साथ ही सीएम ने उनके जीवन के  संघर्षों के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि टंडन जी ने पार्षद से राज्यपाल तक का सफर तय किया।

बता दें कि लाल जी टंडन का जन्म लखनऊ में 12 अपैल 1935 को हुआ था। टंडन ने शुरुआती शिक्षा ग्रहण करने के बाद आरएसएस ज्वाइन की। वह बीजेपी के कद्दवार नेता थे। वर्ष 2018 में वह पहली बार बिहार के राज्यपाल बने। इससे पहले 2009 में बीजेपी से वह लखनऊ लोकसभा के लिए उम्मीदवार चुने गए थे। टंडन दो बार पार्षद भी रहे। सन 1996 में पहली बार वह उत्तर प्रदेश के विधान सभा के लिए चुने गए थे।

लालजी टंडन 1996 से 2009 तक लगातार  विधायक रहे। इसके साथ ही वह दो बार यूपी विधान परिषद के सदस्य भी रहे। 1991 में उन्होंने यूपी सरकार में मंत्री पद भी संभाला।

Koo App
सार्वजनिक जीवन में स्व. लालजी टंडन ’बाबू जी’ के कल्याणकारी योगदान, लखनऊ के समग्र विकास के प्रति उनकी श्रद्धा व श्रद्धेय अटल जी के सपनों को साकार करने हेतु उनके प्रयास सदैव अविस्मरणीय रहेंगे। आज उनकी पुण्यतिथि पर उ.प्र. सरकार और प्रदेश वासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 21 July 2022

Related Articles

Back to top button