यूपी : सामाजिक सम्मेलन में सीएम योगी बोले, तालिबान का समर्थन करने वालों से सावधान रहने की जरूरत…

रविवार को लखनऊ में एक सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, 20 वर्ष पहले अफगानिस्तान में तालिबानियों ने बुद्व की प्रतिमा को तोप लगाकर उड़ा दिया था, क्योंकि वो भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाना चाहते थे लेकिन वो भूल गए थे कि क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। बाद में उसी तालिबान की कितनी दुर्दशा हुई, जब अमेरिका ने ड्रोन से उन पर हमला किया। आज भी हमारे देश में बहुत से लोग हैं जो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि तालिबान का समर्थन करने का मतलब महिलाओं का अपमान हैं, भगवान बुद्ध का अपमान है। ऐसे लोगों से सतर्क रहने ही जरूरत है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो कर के दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 हटाने को कहा था, हटा दिया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की बात कही थी, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि देश के साथ कितना धोखा हुआ है जो चंद्रगुप्त मौर्य से हारा था उस सिकंदर को महान बता दिया गया। फिर भी इतिहासकार इस पर मौन साधे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV