उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गए। बता दे, सीएम योगी का हेलीकॉप्टर वाराणसी में दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचा है। सीएम के हेलीकॉप्टर का चौपर पक्षी से टकरा गया। लेकिन किसी भी तरह की कोई दुर्घटना नही घटी है। फिलहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बता दें, पक्षी के चौपर से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। ये घटना उनके वाराणसी से लखनऊ लौटने के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे।