यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने दिया इस्तीफा, बोले पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूँगा…

ई दिल्ली. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सभी 5 चुनावी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है। यूपी समेत सभी 5 राज्यों में हुई हार को लेकर कांग्रेस आत्ममंथन के मूड में है। यूपी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोनिया गाँधी को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा की वह यूपी चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे है।

अजय लल्लू ने कहा की वह पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा की पूरी लगन के साथ पार्टी के लिए काम किया। पार्टी आगे जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह निर्वाहन करेंगे।

5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू से इस्तीफा मांगा था । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजय लल्लू से इस्तीफा मांगा था । सोनिया गांधी ने 5 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने को कहा है। इसके बाद अजय कुमार लल्लू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली है, कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक जीत कर पहुंचे हैं। वहीं चार प्रत्याशी नंबर दो पर पहुंच पाए हैं। अन्य राज्यों में भी कांग्रेस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इस बार यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी ने पूरी ताकत झोंकी थी,, लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान के तहत प्रदेशभर में रैलियां की थी। और 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए थे।

Related Articles

Back to top button