
महराजगंज से एक हवसी पत्नी ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया. अवैध संबंधों में बांधा बनने के लिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी. मामला महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के सतगुर गोलघर चौराहे का है. जहां शादी सुदा प्रेमिका के अवैध संबंधों का पता जब उसके पति को चल गया तो यह बात उसके जान पर बन आई.
प्रेमी और शादी सुदा प्रेमिका ने मिलकर हत्या की खौफनाक साजिश रची और उसे अंजाम तक भी पहुंचा दिया. दरअसल, प्रेमिका शादी के बाद भी पति से छुपकर अपने आशिक से बात करती रही. दोनों से अवैध संबंध भी थे. पति को जब इस बात की भनक लगी तो उसने अपनी पत्नी से फोन छीन लिया. प्रेमी से बात ना होने पर प्रेमिका बेहद परेशान रहने लगी.

मामला इस कदर बढ़ा कि उसने अपने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रच डाली. एक रोज जब शाम को पति शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए अपने घर आया तो पति पर प्रेमिका और प्रेमी ने मिलकर हमला कर दिया. पति गिर पड़ा.
जिसके बाद बेरहम प्रेमिका ने पति के गले पर लोहे की रॉड रखकर घुटने से दबा-दबाकर कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. दोनों के विरुद्ध महराजगंज पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.