हुस्न के जाल में फंसा लोगों को बनाती थी हनी ट्रैप का शिकार, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार महिला ने पहले भी कई लोगों पर रेप के आरोप लगाएं हैं और समझौते के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे हैं. इसी क्रम में सूचना मिलने पर एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और आरोपी महिला और मामले में संलिप्त उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी के सहारनपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जनपद सहारनपुर की कुतबशेर पुलिस ने शुक्रवार को हनीट्रैप मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए कहा कि पीजीआई में कार्यरत एक चिकित्सक द्वारा थाना कुतबशेर में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी.

पीड़ित ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया था कि कुछ महीनों पहले हॉस्पिटल में उनसे एक महिला मिलती है. दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है. इसके बाद पीड़ित डॉक्टर को एक खास जगह बुलाया जाता है. जहां उन्हें शारीरिक संबंध बनाने का प्रलोभन दिया जाता है. इसी बीच दो तीन लोग कमरे में पहुंच जाते हैं और डॉक्टर को डराते धमकाते हैं.

मामले में संलिप्त सभी आरोपी कथित रूप से डॉक्टर को गाड़ी में बिठाकर एटीएम तक ले जाते हैं और पैसे निकलवा लिए जाते हैं. एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि इस घटना का पुलिस ने अनावरण किया है. गिरफ्तार की गई महिला पहले भी इस तरह के कई काम कर चुकी हैं. इस सम्बन्ध में गिरफ्तार महिला के खिलाफ पहले भी कुतबशेर थाने में कई शिकायतें दर्ज हुई है.

पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार महिला ने पहले भी कई लोगों पर रेप के आरोप लगाएं हैं और समझौते के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे हैं. इसी क्रम में सूचना मिलने पर एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और आरोपी महिला और मामले में संलिप्त उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना हाजा पर हनी ट्रैप का मामला प्रकाश में आया था. मामले में थानाध्यक्ष कुतुबशेर सतीश कुमार के द्वारा टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर सुलेमान एवं उनकी पत्नी रफत अमन निवासी बिहार कॉलोनी थाना कुतुब शेर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है जो कि जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Related Articles

Back to top button
Live TV