UP : दलित जानकार मैरिज लॉन मालिक ने रद्द किया शादी का आयोजन, बोले- वाल्मीकियों के नहीं लेते प्रोग्राम

आज भले ही हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। विकास के बड़े-बड़े सपने देख रहे हो लेकिन आज भी दलित समाज को भेदभाव से निजात नहीं मिल पाई है, मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है, जहां पर गोल्डन गार्डन फार्म हाउस के मालिक ने जब जाना की शादी वाल्मीकि परिवार में है, तो शादी का आयोजन यह कहते हुए रद्द कर दिया की दलित समाज में हम अपना गेस्ट हॉउस नहीं बुक करते है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन प्रबंधक और मालिक की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की।

मेरठ के गोल्डन गार्डन फार्म हाउस पर अलीपुर गांव की पिंकी की शादी नौ अप्रैल को होनी थी। पिंकी की बारात वागपत से आनी थी लेकिन अब इस फार्म हाउस में वो बारात नहीं आएगी क्योंकि फार्म हाउस के जो मालिक है, उन्होंने ये आयोजन रद्द कर दिया है। शादी के केवल चार दिन पहले ये आयोजन रद्द किया गया ये कहते हुए कि हम बाल्मीकियों के प्रोग्राम नहीं लेते।

बता दें कि जो पिंकी है वो वाल्मीकि समाज से है, दलित है, अछूत है और इसीलिए उन्होंने बारातघर में उसकी शादी का प्रोग्राम रद्द कर दिया है। पिंकी का करताधर्ता केवल एक उसका भाई है, माँ-बाप नहीं है और वो पेशे से सफाई कर्मचारी है नाम है जयदीप जयदीप लगातार तीन-चार दिन से परेशान है और भागदौड़ कर रहा है।

मामले की जानकारी लेकर दुल्हन का भाई प्रदीप पुलिस के पास भी गया और पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन जो इस बारातघर का प्रबंधक और मालिक है उसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है दूसरी तरफ परिवार के सामने अब ये दिक्कत है कि वो अपनी बिटिया की विदाई आखिर कहाँ करे। इस बारातघर ने मना कर दिया तो आसपास के जितने भी बारातघर है उन्हें जब मालूम पड़ा ये बेटी वाल्मीकि समाज की है, तो उन्होंने भी मना कर दिया। सारे बारातघर ये कहते है कि हम वाल्मीकियों के प्रोग्राम नहीं लेते अब ऐसे में पिंकी की शादी कहाँ होगी ये आने वाला वक्त बताएगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV