UP: फतेहपुर में बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य- 24 चुनाव में मोदी जी के तूफान के सामने विपक्ष धराशाई !

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज फतेहपुर पहुंचे। यहां डिप्टी सीएम ने बिन्दकी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पार्टी और बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

फतेहपुर. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज फतेहपुर पहुंचे। यहां डिप्टी सीएम ने बिन्दकी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पार्टी और बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ ही बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने की लोगों से अपील भी की। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर जुबानी हमला किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में मोदी जी के नाम से तूफान चल रहा है। सपा, बसपा, कांग्रेस उस तूफान के सामने टिक नहीं पा रही है।साईकिल तो सैफई गई, हाथी गायब और कांग्रेस पहले से आईसीयू में है। 2024 में सभी से अपील करता हूँ कि साध्वी निरंजन ज्योति पिछली बार दो लाख वोटों से जीती थी तब सपा-बसपा का गठबंधन था लेकिन 2024 में सपा-बसपा अलग लड़ रही है। ऐसी स्थिति में निरंजन ज्योति को चार लाख से अधिक वोटों से जीत दिलाए।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बने और गरीबी, भ्रष्टाचार से मुक्त भारत बनें इस लक्ष्य को लेकर चल रहे है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा जो संविधान या लोकतंत्र की दुहाई दे रहे है जिन्होंने इस देश मे आपातकाल लगाया और संविधान में 90 संशोधन किए। संविधान व लोकतंत्र को कोई खतरा नही है राहुल गांधी, अखिलेश यादव व मायावती के राजनैतिक भविष्य को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

सपा ने पांच साल मे हर क्षेत्र में खतरनाक माफिया तैयार कर दिया उनके द्वारा नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जायेंगा तो सूर्य को आंख दिखाने जैसा प्रयास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर दुनिया का भरोसा है और तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है।

Related Articles

Back to top button