लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सियासी गहमागहमी के बीच आज दिल्ली भाजपा कार्यालय में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में आज दूसरे दिन भी छठे और 7वें चरण के उम्मीदवारों पर मंथन होगा। बताया जा रहा है, एनडीए के सहयोगी दलों के उम्मीदवारों पर अभी भी पेंच फंसा है। भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में एक-एक सीट के लिए माथापच्ची की जा रही है। बता दें, बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम यागी आदित्यनाथ, बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सुबह 11 बजे से बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू होगी और छठे और 7वें चरण के उम्मीदवारों पर मंथन होगा। बताया जा रहा है, एनडीए के सहयोगी दलों के उम्मीदवारों पर अभी भी पेंच फंसा है। बैठक में एक-एक सीट के लिए माथापच्ची की जा रही है। बता दें, सोमवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में मंथन के बाद कल यानि 25 जनवरी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें अंतिम मुहर लगेगी। बता दें, भाजपा ने उम्मीदवारों की 3 लिस्ट जारी कर चुकी है। अब तक भाजपा की ओर से अब तक 194 उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए हैं।
रविवार शाम को बीजेपी कोर की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम यागी आदित्यनाथ, बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत कई दिग्गजों में मंथन हुआ लेकिन बैठक पूरी नहीं हुई। बैठक खत्म होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी जेपी नड्डा ने अलग से घंटों चर्चा की। बता दें, 2017 विधानसभा चुनाव में 300 पार सीटें यानि प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भाजपा 2022 चुनाव में भी कोई गलती नहीं करना चाहती है।