
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सियासत से जुड़ी एक बड़ी तस्वीर सामने आई है। करीब 6 साल बाद शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव एक साथ नजर आए हैं। शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव एक साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे और मतदान किया।
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं रामगोपाल यादव ने कहा कई ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है। अखिलेश के खिलाफ करहल से भाजपा कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो बली का बकरा बनाने एसपी बघेल को भेजा गया है। इस बार यूपी की जनता सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रही है।
16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी
तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। यूपी के 16 जिले जिसमें हाथरस,फिरोजाबाद,एटा,कासगंज,मैनपुरी,फर्रूखाबाद,कन्नौज, इटावा,औरैया,कानपुर देहात,कानपुर नगर,जालौन,झांसी,ललितपुर,हमीरपुर,महोबा जनपद में आज वोटिंग चल रही है।
हालांकि कई जगहों पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट के खराब होने के चलते अभी मतदान शुरु नहीं हो पाया है। वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। तीसरे चरण के लिए 25794 मतदेय स्थल और 15557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।