UP Election 7th Phase : यूपी चुनाव के 7वें चरण में 9 बजे तक 8.58% वोटिंग, जानें किन जिलों में कितने प्रतिशत पड़े मतदान…

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रदेश की 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 7वें चरण की लड़ाई आजमगढ़ से काशी तक है। सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर,चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है।

अगर बात करें वोटिंग फीसदी की तो सुबह 9 बजे तक कुल औसतन 08.58 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान मऊ में हुआ जहाँ पर सुबह 9 बजे तक 9.99 फीसदी मतदान हुआ है। और बात करें सबसे कम मतदान की तो भदोही में हुआ जहां पर सुबह 9 बजे तक 7.43 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, गिरीश यादवऔर रमाशंकर पटेल शामिल हैं।

इन जिलों में हो रही वोटिगं

अंतिम चरण के लिए 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिलों में वोटिंग हो रही है। वहीं रॉबटर्सगंज-दुद्धी और चंदौली की चकिया सीट पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसके साथ ही 75 महिला प्रत्याशी समेत 613 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।

  • यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी
  • 9 बजे तक यूपी में 8.58 फीसदी मतदान
  • आजमगढ़ में 9 बजे तक 8.08 फीसदी मतदान
  • भदोही में 9 बजे तक 7.43 फीसदी मतदान
  • चंदौली में 9 बजे तक 7.69 फीसदी मतदान
  • गाजीपुर में 9 बजे तक 7.95 फीसदी मतदान
  • जौनपुर में 9 बजे तक 8.99 फीसदी मतदान
  • मऊ में 9 बजे तक 9.99 फीसदी मतदान
  • मिर्जापुर में 9 बजे तक 8.84 फीसदी मतदान
  • सोनभद्र में 9 बजे तक 8.35 फीसदी मतदान
  • वाराणसी में 9 बजे तक 8.93 फीसदी मतदान

Related Articles

Back to top button
Live TV