
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, विदेश भागे उद्योगपतियों के साथ किसकी फोटो? क्या मंत्री पुत्र पर बुल्डोजर चलेगा? ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है। संविधान बचाने का चुनाव है। बीजेपी परिवार वालों का दुख नहीं समझते। आज जनता हताश और परेशान है।
अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी के बूथों पर कोई नहीं दिखेगा। 7वें चरण तक बीजेपी सुन्न हो जाएगी। 80 फीसदी जनता गठबंधन के साथ। 20 फीसदी जनता बीजेपी से नाराज है। इस बार बीजेपी का पता नहीं लगेगा। हम यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करेंगे। अखिलेश बोले, अंबेडकरवादी सपा के साथ खड़े हैं। 2 नए शहर बसाने का काम करेंगे। बीजेपी नेता अपने स्तर का झूठ बोलते हैं।
तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। यूपी के 16 जिले जिसमें हाथरस,फिरोजाबाद,एटा,कासगंज,मैनपुरी,फर्रूखाबाद,कन्नौज, इटावा,औरैया,कानपुर देहात,कानपुर नगर,जालौन,झांसी,ललितपुर,हमीरपुर,महोबा जनपद में आज वोटिंग होगी।