मुज़फ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव की मतगणना आगामी 10 मार्च को होनी है। जिसके चलते मुज़फ्फरनगर जनपद स्थित मतगणना स्थल नवीन मंडी में रविवार को अचानक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुँचे, जहाँ उन्होंने कहा की हार जीत किसी की भी सभी शांति रखे कोई जुलुस ना निकाले, बल्कि शांतिपूर्वक सीधे अपने घर जाये। वही राकेश टिकैत ने जनता से अपील करते हुए ये भी कहा की हार जीत किसी की भी सभी शांति रखे कोई जुलुस ना निकाले बल्कि शांतिपूर्वक सीधे अपने घर जाये।
किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहाँ की मतगणना में गड़बड़ की बिल्कुल आशंका है, ये गिनती में गड़बड़ करेंगे, ये हारे हुए कैंडिडेट को जीत का सर्टिविकिट देंगे,ये एक जिला एक हारी हुई सीट जिताएंगे ये, उसकी निग़ाह जनता को रखनी है, ये गड़बड़ तो करेंगे गढ्ढे ईधर से उधर रखले बैलेट पेपर के हमने वोट दे रखी है, हम तो यहाँ अपनी वोट को यहाँ देखने आये है की वो कहाँ बंद है। और ईधर सब्जी मंडी है उसे देखने आये की उसकी क्या हालत है।
राकेश टिकैत ने कहा दो दिन किसान अपनी छुट्टी रखे किसान और अपनी निग़ाह रखे दो दिन ज़्यादा पर्ची भी आयेगी गन्ना किसानो की बिजली भी ठीक ठाक आयेगी, अपने ट्रैक्टर लेकर ईधर को भी अपनी निग़ाह रखियो, जिलापंचायत में सरकार ने गड़बड़ करी इसमें भी गड़बड़ हो सके। ये हंगामा करने वाले लोग नहीं है और मुज़फ्फरनगर तो नंबर 1 पर रहा 2013 के दंगे हो तब भी यहाँ इन्होने आपस में लठ बजाया, यो पंचायत में भी 1 नंबर पर रहा, ये गिनती में भी 1 नंबर ही रहेगा, पीछे नहीं रहने का।