
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी के दौरे पर है। जहां वो कार्यकर्ताओ और समर्थको को चुनावी मंत्र देंगे। सबसे पहले सीएम योगी सुबह 9.45 बजे वाराणसी के संत रविदास मन्दिर के कार्यक्रम शामिल में होंगे। उसके बाद कई जिलों में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम योगी दोपहर 12 बजे हमीरपुर के रात में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर 1.20 बजे सुमेरपुर हमीरपुर जिले की सुमेरपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कार्यकर्ताओ और समर्थको को चुनावी मंत्र देंगे। सीएम योगी दोपहर 2.30 बजे महोबा जिले डाक बंगला में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे गिन्नौट बाग ललितपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी ने कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में सड़कों का वृहद विकास किया है। जनपद ललितपुर के महरौनी क्षेत्र की सुदृढ़ एवं चौड़ी सड़कें आज विकास के साथ कदमताल करते हुए आमजन का जीवन सुखी और समृद्ध बना रही हैं।