
कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी सिराथू सीट पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में कई कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिर से यूपी में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने की बात कही है। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सपा और अखिलेश यादव ने निशाना साधा है।
कौशांबी की सिराथू सीट पर केशव प्रसाद मौर्य खुद चुनावी मैदान में हैं और इन्हीं की राजनीतिक जमीन तैयार करने के मकसद से पहुंचे विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष में बैठे अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है अभी तक के हुए मतदान के बाद यह सब पता चल गया है कि अखिलेश की जमीन खिसक रही है जिसका नतीजा दो चरणों में समाजवादी पार्टी को जनता ने दे दिया।
यही वजह है समाजवादी की बौखलाहट ने सिर्फ एक स्थान पर ही नहीं बल्कि कई स्थानों पर सपा के लोगों ने चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है। मोदी कि सरकार और योगी की सरकार चुनाव आयोग को इन लोगों पर कार्रवाई करने की अपील की है।
इसके अलावा करहल में एसपी बघेल को पर हमले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अखिलेश की जमीन खिसक रही है इसलिए ऐसा उनके कार्यकर्ता कर रहे हैं।