उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के लिए आज आम आदमी पार्टी के मुखियां अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में जनसभा की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा, लोग बता रहे कि केजरीवाल आतंकी है। क्या मैं आतंकवादी नजर आता हूं।
केजरीवाल ने पूछा, बताइये कोई आतंकवादी स्कूल बनवाता है। मेरे दफ्तर पर ईडी,CBI,पुलिस की रेड हुई। उन्होने कहा, दिल्ली में 12 हजार नए कमरे बनवाए। दिल्ली में 400 स्कूल बनवा दिए हमने। दिल्ली में 10 लाख लोगों को नौकरी दी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार सातवें आसमान पर है। लगातार राजनीतिक दल जीत का सेहरा बांधने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। अब यूपी के चुनाव प्रचार में दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी एंट्री हो गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से उत्तर प्रदेश की अपनी 4 दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है। अब तक पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहे केजरीवाल अगले चार दिनों तक यूपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे और समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे।
यूपी में चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होने वाला है। जिसके चुनाव प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन रहा। अभी तक केजरीवाल यूपी प्रचार से दूर थे पर अब केजरीवाल ने यूपी के रण में हुंकार भर दी है। केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जनसभा में जमकर निशाना साधा।
यूपी के रण में एब दिल्ली सीएम केजरीवाल की भा एंट्री हो गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यूपी में केजरीवाल की बिजली की बिजली का बल्ब जलता है या नहीं।